हॉलमार्क आवेदन पत्र फॉर्म डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लीक करे
हॉलमार्क हुआ छोटे दुकानदारों के लिए आसान
भारत शासन ने स्वर्ण/रजत व्यापार करने वाले व्यापारियों के लिए हॉल मार्क नियमों में परिवर्तन करते हुए 15 जनवरी 2020 से हॉल मार्किंग अनिवार्य कर दी है व्यापारियों को पुराना स्टॉक क्लियर करने के लिए 1 वर्ष का समय दिया गया है 15 जनवरी 2021 के बाद कोई भी व्यापारी बिना हॉलमार्क के आभूषण नहीं बेच सकेगा हॉलमार्क लाइसेंस लेने की प्रक्रिया छोटे व्यापारियों के लिए भी आसन की गई है हॉल मार्क अब तीन श्रेणियों में दिया जाएगा 14 कैरेट 18 कैरेट एवं 22 कैरेट
जिसकी टर्नओवर 40 लाख से कम है।
कागजात ब्यौरा:
1. आवेदन फॉर्म
2. आई डी प्रूफ के लिए आधार कार्ड कॉपी एवं पैन कार्ड दोनो अनिवार्य
3. लोकेशन मैप (फेमस जगह से आपके प्रतिष्ठान का रास्ता एक सादे कागज पर बना सकते है)
जिस दुकानदार के पास GST रजिस्ट्रेशन नही है उन्हें
(a) चार्टेड अकाउंटेंट द्वारा पुष्टि लेटर चार्टेड अकाउंटेंट के लेटर हेड पर लिखवाना होगा कि आपकी फर्म की टर्नओवर 40 लाख से कम है। आपके पास वर्तमान में GST रेजिस्ट्रेशन नही है।
(b) फर्म की बैलेंस शीट प्रस्तुत करनी होगी जो कि चार्टेड अककॉउंटेड द्वारा वेरिफिएड हो।
(c) एक सादे कागज पर फर्म के मालिक को प्राथना पत्र लिखना होगा की मेरी फर्म की टर्नओवर 40 लाख से कम है एवं वर्तमान में मेरी फर्म GST में पंजीकृत नही है। भविष्य में (एक साल अवधि) अगर मेरी फर्म की टर्नओवर 40 लाख से अधिक होगी तो मैं GST में पंजीकृत होकर BIS को सूचना देने के साथ साथ GST संभंधित कागजात पूर्ण करके जमा करवाऊंगा।
जिस दुकानदार के पास GST रजिस्ट्रेशन है पर उनकी टर्नओवर 40 लाख से कम है उन्हें
पिछले एक वितीय वर्ष की GST रिटर्न्स की कॉपी जमा करवानी होगी। (सेल्फ सर्टिफाइड कॉपी)
जिसकी फर्म अभी नवनिर्मित है उन्हें
एक सादे कागज पर प्राथना पत्र लिखना होगा कि - मेरी फर्म अभी नई है जिसकी आने वाले एक साल तक टर्नओवर लगभग (आपके अनुसार) होगी। जो कि फिलहाल 40 लाख से कम की अनुमानित हैं परंतु अगर 40 लाख से ऊपर आंकी गयी तो मैं GST में पंजीकृत होकर जरूरी कागजात BIS को जमा करवाऊंगा।
4. फीस ड्राफ्ट इत्यादि निम्न प्रकार
सोने के हालमार्क लाइसेंस हेतु
हॉलमार्क रजिस्ट्रेशन 7500/- [पाँच साल हेतु]
आवेदन शुल्क 2000/- (अगर टर्नओवर 5 करोड़ से कम है तो)
18% GST= 1710/- कुल 11210/- रुपए
चाँदी के हॉलमार्क लाइसेंस हेतु
हॉलमार्क रजिस्ट्रेशन 2000/- [पाँच साल हेतु]
18% GST= 360/- कुल 2,360/- रुपए
5. गोल्ड लाइसेंस एवं सिल्वर लाइसेंस हेतु अलग अलग फ़ाइल बनेगी। डाक्यूमेंट्स भी अलग अलग लगेंगे। दोनो लाइसेंस हेतु अलग अलग फॉर्म भरना होगा एवं दोनो लाईसेंस हेतु अलग अलग ड्राफ्ट बनेगा BUREAU OF INDIAN STANDARDS (Payable at bhopal) के नाम पर होगा https://drive.google.com/file/d/1zUEr1UgKUWInPn2W4NL1igmAvOmeKwoT/view?usp=sharing