मप्र सराफा एसोसिएशन की प्रादेशिक संघर्ष समिति का गठन

मध्यप्रदेश के समस्त प्रमुख सराफा व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से रतलाम सराफा व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री झमक जी भरगट रतलाम को समिति के "संरक्षक" पद पर चयनित किया गया। श्री भरगट के द्वारा सभी व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की सहमति व सर्वसम्मति से सराफा एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय संघर्ष समिति के गठन की घोषणा की गई।


सराफा एसोसिएशन जबलपुर के अध्यक्ष श्री राजा सराफ जबलपुर को "कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष" बनाया गया। सराफा एसोशिएशन आगर-मालवा के अध्यक्ष श्री देवीलाल सोनी आगर को "प्रदेश महासचिव"। सराफा एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष श्री संजीव गांधी को "प्रांतीय कोषाध्यक्ष"। सराफा एसोसिएशन ग्वालियर के अध्यक्ष श्री जवाहरलाल जैन ग्वालियर को "प्रदेश उपाध्यक्ष"। सराफा एसोशिएशन इंदौर के वरिष्ठ व्यापारी श्री निर्मल कुमार वर्मा (घूँघरू) इन्दौर को "प्रदेश उपाध्यक्ष"। छोटा सराफा एसोशिएशन विदिशा के वरिष्ठ व्यापारि श्री राजकुमार प्रिंस विदिशा को "प्रांतीय संगठन मंत्री" के पद पर चयनित किया गया। 

नवगठित कार्यकारिणी का उद्देश्य वर्तमान समय में सराफा व्यापार पर भारत सरकार द्वारा बीआईएस हाल्मार्क एवंं HUID कानुन को कोरोना महामारी में असमय थोपना तथा धारा 411, 412 आदि की विसंगतियों के कारण आने वाली परेशानियों से निपटने हेतु व्यापारियों को जागरूक करना व मप्र के सभी संभाग, जिलों व तहसीलों में संभाग जिला व तहसील स्तरीय समिति के माध्यम से जागरूकता शिविर लगाना, सेमिनार आयोजित करना, संकटकालीन समय में व्यापारियों को उचित परामर्श, मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने हेतु  प्रदेश स्तर पर संघर्ष समिति का गठन किया गया है। जिसमें मध्य प्रदेश के सभी जिलों से सक्रिय सर्राफा व्यापारी प्रतिनिधियों एवं व्यापारीयों को शामिल करके प्रदेश, संभाग, जिला व तहसील स्तरीय समितियों का गठन कर एक सशक्त संगठन को खड़ा करना सुनिश्चित किया है जो सराफा व्यापारियों के हितों की रक्षार्थ कार्य करेगा।